Aisa koi ek gaana jo aap radio par har roz bajana chahte ho or kyu?

यह बड़ा मुश्किल सवाल है और ऐसा हो नहीं सकता सब नाराज हो जाएंगे😁, फिर भी एक गाना है पड़ोसन फिल्म का "एक चतुर नार कर के सिंगार" पड़ोसन फिल्म का म्यूजिक पंचम दा इस गाने को बनाने में किशोर दा ने बहुत काम किया। इस गाने में जो तीसरा बड़ा नाम है वो है मन्ना डे जी। फिर इसके बोल देने वाले राजेंद्र किशन जी ,मेहमूद,किशोर दा,सुनील दत्त ने क्या एक्ट किया ,सुन कर लगता है कितनी मेहनत की गयी है और हमेशा जब सुनो यह गीत आप को गुनगुनाने पर मजबूर कर देता है और एक स्माइल आपके फेस पर आ जाती है 😍