आपका फेवरेट गीत कौन सा है जो आप अक्सर गुनगुनाते रहते हो
मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी एक गाना आपका फेवरेट हो ही नहीं सकता मैं इतना बता सकता हूं कि मैं किशोर कुमार के गाने अक्सर गुनगुनाता हूं मैं जो बचपन में बच्चे गाने सुनते हैं ना उनको भी कभी-कभी गुनगुना लेता हूं और कुछ-कुछ इंग्लिश गाने भी मुझे बहुत अच्छे लगते हैं और म्यूजिक का इतना ज्यादा शौक है कि हर तरह का म्यूजिक सुनता हूं आज का कल का 90s का 70 इसका 80 इसका तक मैं गाने सुन लेता हूं लेकिन हां मुझे गाने पसंद है जो दिल के करीब आ जाता है वह बस गुनगुनाना शुरू कर देता हूं
